पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान की पार्टी PTI ने मौजूदा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इमरान की अगुआई में ‘हकीकी आजादी मार्च’ शुक्रवार को लाहौर से इस्लामाबाद के लिए रवाना हुआ। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर भारत की विदेश नीति की तारीफ की और कहा कि वह हमारी तरह अपने फैसलों में बाहरी ताकतों को हस्तक्षेप नहीं करने देता।
रूस से तेल खरीदने की इजाजत गुलाम पाकिस्तान को नहीं
इमरान ने कहा- भारत अपनी इच्छा से रूस से तेल खरीदता है, हालांकि पाकिस्तानी गुलाम हैं जो अपने देश के लोगों की भलाई के फैसले नहीं ले पाए। इस देश के फैसले देश के अंदर होने चाहिए। अगर रूस सस्ता तेल दे रहा है और देशवासियों को बचाने का विकल्प हमारे पास है, तो हमें किसी से पूछना नहीं चाहिए। कोई बाहर वाला हमें आकर हमें ये न बताए। भारत, रूस से तेल ले सकता है लेकिन गुलाम पाकिस्तानियों को इसकी इजाजत नहीं है।