ट्विटर में बड़े बदलाव करेंगे नए चीफ मस्क:CEO को हटाया

ट्विटर में बड़े बदलाव करेंगे नए चीफ मस्क:CEO को हटाया

ट्विटर अब एलन मस्क का हो गया है। विवादों के बीच 7 महीनों से चल रही यह डील गुरुवार को आखिरकार पूरी हो गई। ट्विटर का चीफ बनते ही उन्होंने सबसे पहले CEO पराग अग्रवाल को हटाया। इसके साथ ही उन्होंने दो और ऑफिसर्स- चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नेड सहगल और लीगल अफेयर्स एंड पॉलिसी चीफ विजया गड्डे को भी बर्खास्त कर दिया।

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला कंपनी के मालिक मस्क ने डील होते ही ट्वीट किया- चिड़िया आजाद हुई। इससे पहले कहा, ‘मैं चाहता हूं टिवटर पर लोग फिल्में देखें और वीडियो गेम खेलें।’

इनके अलावा, 5,600 कर्मचारियों की छंटनी हो सकती है
द वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क कंपनी के 7,500 एम्प्लॉइज में से 75%, यानी करीब 5,600 कर्मचारियों को नौकरी से हटा सकते हैं। उन्होंने ट्विटर डील के दौरान संभावित निवेशकों से यह बात कही थी। हालांकि, यह रिपोर्ट आने के बाद ट्विटर के जनरल काउंसल सीन एडगेट ने इससे इनकार किया है। कर्मचारियों को ईमेल भेज कर कहा कि कंपनी छंटनी को लेकर कोई प्लान नहीं बना रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *