कर्नाटक में सोमवार को आत्महत्या करने वाले 45 साल के कंचुगल मठ के स्वामी बसवलिंगेश्वर को हनीट्रैप के जरिए ब्लैकमेल किया जा रहा था। यह बात उनके 3 पेज के सुसाइड नोट में भी लिखी है। पुजारी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालों में मठ के ही 2 लोग शामिल हैं।
इन लोगों ने बसवलिंगेश्वर के अनजान महिला के साथ 4 अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिए थे। इन्हें ही वायरल करके वे मठ के पुजारी को ब्लैकमेल कर रहे थे। पुलिस फिलहाल उस महिला और अन्य लोगों का पता लगाने में जुटी है।
बसवलिंगेश्वर को पद से हटाना चाहते थे
कर्नाटक की राजनीति में संप्रदायों और धर्म की भूमिका है। ऐसे में बसवलिंगेश्वर की मौत के पीछे किसी राजनेता का हाथ भी है, इस पर पुलिस सूत्रों ने कहा कि सुसाइड नोट में किसी राजनेता का नाम नहीं है। लेकिन मठ के ही कुछ लोग मठ के पुजारी को पद से हटाना चाहते थे।
गौरतलब है कि पिछले 25 साल से बसवलिंगेश्वर ही 400 साल पुराने कंचुगल मठ के मुख्य पुजारी थे। उन्होंने 1997 में पद संभाला था।