तमिलनाडु के कोयंबटूर में रविवार को हुए विस्फोट मामले में पुलिस ने UAPA के तहत केस दर्ज किया है। मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मालूम हो कि रविवार सुबह कार में लगे सिलेंडर में विस्फोट होने से उसमें सवार जेमिशा मुबीन (25) की मौत हो गई थी। पुलिस ने घटना के बाद उसके घर से 75 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया था।
इस केस में गिरफ्तार लोगों में मुहम्मद तलका, मुहम्मद अजहरुद्दीन, मुहम्मद रियाज, फिरोज इस्माइल और मुहम्मद नवाज इस्माइल शामिल हैं। सभी 20 से 30 साल की उम्र के हैं। पुलिस इस सिलसिले में सात लोगों से पूछताछ कर रही है।
विस्फोट के स्थान पर मोबाइल फोन सिग्नल के आधार पर नीलगिरी जिले के कुन्नूर से एक ऑटो-रिक्शा चालक को भी पूछताछ के लिए लाया गया है। पुलिस के अनुसार कुन्नूर के ओट्टुपट्टराई का रहने वाला यह व्यक्ति पिछले चार महीने से वहां रह रहा था।