ऋतिक रोशन की यह दिवाली बेहद खास रही है। इस साल एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ दिवाली का दिन सेलिब्रेट किया। 24 अक्टूबर को सबा ने अपने सोशल मीडिया पर कई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस ऋतिक के घर पर दिवाली सेलिब्रेट करती दिख रही हैं। फोटो में कपल व्हाइट कलर के एथनिक आउटफिट में नजर आ रहा है। दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है।
सबा ने ऋतिक के साथ बेहद क्यूट सेल्फी पोस्ट की, जिसमें दोनों मुस्कुराते हुए व्हाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सबा की फोटो में ऋतिक की भतीजी सुरानिका सोनी भी साथ में दिखाई दे रही हैं। फोटो के जरिए सबा ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। सबा ने ऋतिक के घर पर लगाए हुए दीयों की फोटो भी शेयर की। यह फोटो ऋतिक की भतीजी ने क्लिक की थी, जिसके लिए एक्ट्रेस ने उन्हें थैंक्स कहा। सुरानिका ने भी सब के साथ दिवाली की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन फोटोज में सबा के अलावा ऋतिक की कजिन पश्मिना रोशन और बेटे ह्रदान रोशन और ह्रेहान रोशन भी नजर आ रहे हैं।