बालाजी टेलीफिल्म्स के पूर्व COO और उनके दोस्त जुलाई से थे लापता

बालाजी टेलीफिल्म्स के पूर्व COO और उनके दोस्त जुलाई से थे लापता

जुलाई में केन्या में लापता हुए दो भारतीयों की मौत की खबर सामने आई है। केन्याई राष्ट्रपति विलियम रूटो के एक सहयोगी डेनिस इटुम्बी की तरफ से जारी रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि केन्या की ‘किलर पुलिस’ ने उनकी हत्या कर दी।

इनमें से एक बालाजी टेलीफिल्म्स के पूर्व COO जुल्फिकार खान और दूसरे भारतीय नागरिक मोहम्मद जैद सामी किदवई हैं। जुलाई में दोनों नाइरोबी के एक पॉपुलर क्लब से बाहर निकलने के बाद लापता हो गए थे। दोनों केन्या के राष्ट्रपति विलियम रूटो के इलेक्शन कैंपेन की इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टीम में शामिल होने के लिए गए थे।

पहले किडनैपिंग फिर हत्या
इटुम्बी ने दावा किया है कि सबूतों के मुताबिक दोनों एक कैब में थे, जिसे DCI यूनिट ने ब्लॉक कर दिया था। खान, किदवई और उनके टैक्सी ड्राइवर सभी को एक दूसरी कार में ले जाया गया और उनकी हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि किडनैप किए जाने के 3 दिन बाद तीनों को एक वाहन में बिठाया गया। फिर राजधानी नैरोबी से 150 किलोमीटर दूर एबरडेयर्स की ओर भेजा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *