अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने गुरुवार सुबह केवडिया में मिशन लाइफ की लॉन्चिंग की। इसके बाद शाम करीब 4 बजे तापी पहुंचे, जहां उन्होंने 2200 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके बाद गुणसदा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।
कांग्रेस ने आदिवासी समाज का सिर्फ मजाक उड़ाया
अपने संबोधन में पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- एक तरह कांग्रेस की तो दूसरी तरफ बीजेपी की सरकार देख लीजिए। कांग्रेस के नेताओं ने आदिवासी समाज का सिर्फ मजाक उड़ाया। पहले की सरकार के आपकी नहीं, आपको वोट की चिंता थी। लेकिन भाजपा की सरकार में आदिवासी समाज का कल्याण हुआ। एक समय यहां के लोग रात में खाना खाने के लिए बिजली खोजा करते थे। लेकिन भाजपा की सरकार ने पूरे डांग जिले में ज्योतिग्राम योजना के अंतर्गत चौबीसों घंटे बिजली की व्यवस्था की। आदिवासी क्षेत्रों में खेती के विकास के लिए ढेरों योजनाएं लाए।