यूरोप पर एटमी हमले का खतरा:रूसी फौज ने 11 न्यूक्लियर बॉम्बर्स तैनात किए

यूरोप पर एटमी हमले का खतरा:रूसी फौज ने 11 न्यूक्लियर बॉम्बर्स तैनात किए

व्लादिमिर पुतिन ने फिनलैंड और नॉर्वे बॉर्डर पर 11 न्यूक्लियर बॉम्बर्स तैनात कर दिए हैं। ब्रिटिश अखबार ‘द मिरर’ ने सैटेलाइट इमेजेस के आधार पर यह दावा किया है। अमेरिका और यूरोपीय देशों का आरोप है कि पुतिन के मिलिट्री जनरल पश्चिमी देशों और खासतौर पर यूरोपीय देशों पर एटमी हमले की साजिश रच रहे हैं।

यूरोपीय देशों का दावा इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि पुतिन और रूसी रक्षा मंत्री इशारों में कह चुके हैं कि रूस अपनी हिफाजत के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।

ओलेनाया एयरबेस पर नजर
रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन के आदेश पर रूस के ओलेनाया एयरबेस पर 12 Tu-160 न्यूक्लियर बॉम्बर्स तैनात किए जा चुके हैं। इनकी संख्या 11 है। इसके अलावा 4 Tu-95 कोला एयरबेस पर तैनात किए गए हैं। नॉर्वे की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट Faktisk.no ने भी इसकी पुष्टि की है। दो हफ्ते पहले इजराइल के अखबार ‘यरूशलम पोस्ट’ ने भी कहा था कि ओलेनाया एयरबेस पर बड़ी हलचल देखी जा रही है। बाद में इजराइल की इंटेलिजेंस एजेंसी ‘इमेज सेट’ ने भी इस बात की पुष्टि कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *