केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को (16 अक्टूबर) डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोर होते रुपए पर अमेरिका में बयान दिया। निर्मला सीतारमण ने कहा कि रुपया कमजोर नहीं, बल्कि डॉलर लगातार मजबूत हो रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि रुपए ने अन्य उभरती मार्केट करेंसी की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है।
डॉलर के मुकाबले रुपया ऑल टाइम लो पर
वित्त मंत्री का ये बयान ऐसे समय आया है, जब डॉलर के मुकाबले रुपया अपने ऑल टाइम लो पर बना हुआ है। शुक्रवार को रुपया 12 पैसे टूट कर 82.36 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
रुपए में लगातार गिरावट को लेकर सवाल
वित्त मंत्री इन दिनों इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) और वर्ल्ड बैंक की वार्षिक बैठकों में भाग लेने के लिए अमेरिका में हैं। इसी बीच वॉशिंगटन डीसी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे रुपए में लगातार गिरावट को लेकर सवाल पूछा गया।
निर्मला सीतारमण ने दिया यह जवाब
इस सवाल के जवाब में निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘सबसे पहले तो मैं इसे ऐसे नहीं देखती हूं कि रुपया गिर रहा है। मैं इसे देखती हूं कि डॉलर लगातार मजबूत हो रहा है। इसलिए स्वाभाविक रूप से वे करेंसीज कमजोर होंगी, जिसकी तुलना में डॉलर मजबूत हो रहा है।’