एयरटेल ने 5G सेवाओं का इंतजार कर रहे ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है। एयरटेल ने दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में अपनी एयरटेल 5G प्लस सर्विस शुरू की है। यह सेवा जल्द ही चरणबद्ध तरीके से देश के सभी प्रमुख शहरों में शुरू होगी। आपके शहर में यह सेवा उपलब्ध है या नहीं, यह जानने के लिए आप एयरटेल थैंक्स ऐप देख सकते हैं। यहां आप यह भी पता लगा सकते हैं कि आपका स्मार्टफोन 5G रेडी है या नहीं!
ग्राहकों के लिए एयरटेल 5G प्लस कनेक्टिविटी के मायने
इस सेवा के शुरू होने से यूजर्स को अब पहले के मुकाबले 20-30 गुना अधिक तेज नेटवर्क की सुविधा मिलेगी, साथ ही शानदार साउंड एक्सपीरिएंस और दमदार कॉल कनेक्टिविटी भी मिलेगी। इसके साथ साथ फ़ाइलों को डाउनलोड करना और भारी एप्लिकेशन लॉन्च करना ग्राहकों के लिए बहुत आसान होगा।
यही नहीं, क्लाउड स्ट्रीमिंग, हाई क्वालिटी वीडियो, क्लाउड गेमिंग आदि भी 5G नेटवर्क पर और बेहतर हो जाएंगे। और सबसे बड़ी बात यह की एयरटेल के ग्राहकों को 5G सेवाएं पाने के लिए सिम को बदलना नहीं होगा। यह किसी भी 5G हैंड सेट और एयरटेल के मौजूदा 4G सिम पर काम करेगा। ऐसे में जिन उपभोक्ताओं के पास 5G फोन है, वे अपने मौजूदा डेटा प्लान पर हाई-स्पीड एयरटेल 5G प्लस का लाभ तब तक उठा सकते हैं, जब तक इसे और अधिक बड़े पैमाने पर रोल आउट नहीं कर दिया जाता।