‘ब्लैक फ्राइडे’ से लेकर ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ तक कई फिल्मों में काम कर चुके एक्टर जीतेंद्र शास्त्री का निधन हो गया है। वहीं, अब उनके निधन की खबर के बाद सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। इंडस्ट्री में उनके जानने वाले उन्हें ‘जीतू भाई’ के नाम से पुकारते थे। उनका निधन किस वजह से हुआ अभी इसका पता नहीं चला है। मध्य प्रदेश के रहने वाले जीतेंद्र ने बॉलीवुड के कई फिल्मों में छोटे लेकिन अहम किरदार निभाए है। उन्होंने ‘ब्लैक फ्राइडे’ ‘दौड़’ ‘लज्जा’ ‘चरस’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो थिएटर वर्ल्ड में भी काफी मशहूर थे। फिल्मों
उनके निधन की खबर सामने आने के बाद जीतेंद्र के साथी कलाकार और जाने माने एक्टर संजय मिश्रा ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। संजय ने अपने ट्विटर अकाउंट से जीतेंद्र शास्त्री के साथ अपना एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘जीतू भाई आप होते तो आप कुछ ऐसा बोलते, ‘मिश्रा समटाइम क्या होता है ना कि मोबाइल में नाम रह जाता है और इंसान नेटवर्क से आउट हो जाता है। आप इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन मेरे दिल और दिमाग के नेटवर्क में हमेशा रहेंगे। ऊं शांति’