गुरुवार को खेले गए विमेंस एशिया कप के सेमीफाइनल में भारत ने थाईलैंड को 74 रनों से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। भारतीय विमेंस टीम आठवीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले 7 बार फाइनल में पहुंचकर 6 बार खिताब अपने नाम किया है।
थाईलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी थाईलैंड की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 74 रन ही बना सकी। शेफाली वर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।
शेफाली ने भारत को दी अच्छी शुरुआत
ओपनर शेफाली वर्मा ने भारत को अच्छी शुरुआत दी। उन्होंने मंधाना के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 38 रन बनाए। मंधाना 4.2 ओवर में 13 रन बनाकर आउट हो गईं। वहीं भारत ने पावर प्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाए। शेफाली ने तेज पारी खेली। उन्होंने 28 गेंदों पर 1 छक्का और 5 चौकों की मदद से 42 रन बनाए। शेफाली को टिपोच ने चेईवेई के हाथों कैच करवाकर आउट किया। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों का सामना कर 36 रन बनाए।