अमेरिका के टॉप ऑफिशियल्स ने तालिबान सरकार के अधिकारियों से मुलाकात की है। ये मुलाकात अहम मानी जा रही है क्योंकि अमेरिकी डेलिगेशन जुलाई में हुई अल कायदा नेता अयमान अल-जवाहिरी की मौत के बाद पहली बार दोहा पहुंचा है।
इस बैठक की जानकारी देने वाले एक अधिकारी ने कहा- CIA के डिप्टी डायरेक्टर और अफगानिस्तान मामलों से जुड़े टॉप स्टेट डिपार्टमेंट ऑफिशियल ने दोहा में अल-जवाहिरी की मौत के बाद पहली बार तालिबानी डेलिगेशन के साथ फेस-टु-फेस मुलाकात की है। इस दौरान तालिबान का इंटेलिजेंस हेड अब्दुल हक वसीक भी मौजूद रहा।
पहले सिर्फ बातचीत हुई पर मुलाकात नहीं
अल-जवाहिरी की मौत के बाद दोनों देशों के बीच कई बार बातचीत हुई। हाल ही में अमेरिका ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार से अमेरिकी नौसैनिक मार्क फ्रीरिच को छोड़ने के लिए बातचीत की थी। फ्रीरिच को तालिबान से जुड़े हक्कानी नेटवर्क ने अगवा कर लिया था। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, CIA के डिप्टी डायरेक्टर डेविड कोहेन और तालिबान के अब्दुल हक वसीक के बीच हुई बैठक में आतंकवाद के मुद्दे पर फोकस रहा।