साउथ अफ्रीका दौरे के लिए बुमराह की जगह पर शामिल किए गए मोहम्मद सिराज और टीम से बाहर चल रहे जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक टी-20 वर्ल्ड कप टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है।
दरअसल टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल जसप्रीत बुमराह चोटिल हैं। वह चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन टी-20 मैचों की शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल सके थे। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज से भी बाहर हैं। उन्हें डॉक्टरों ने 4 हफ्ते का आराम करने की सलाह दी है। हालांकि, अभी वह टी-20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर नहीं हुए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को एक स्पोर्ट्स पोर्टल को दिए इंटरव्यू में बुमराह को लेकर कहा था कि वह टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं।
सूत्रों की मानें तो टीम की सबसे बड़ी समस्या गेंदबाजी है। रविंद्र जडेजा भी चोट की वजह से पहले ही टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। वहीं बुमराह इंजरी से जूझ रहे हैं। दूसरी ओर रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किए गए मोहम्मद शमी कोरोना संक्रमित हैं। उनकी हालत में अभी सुधार नहीं हुआ है। हालांकि, उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव है। इसी को ध्यान में रखते हुए दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज को रिजर्व के तौर पर शामिल किया जा सकता है।