टी-20 वर्ल्ड कप और साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है। दीपक हुड्डा चोट के कारण साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं, हार्दिक पंड्या को रेस्ट दिया गया है। उन्हें आराम क्यों दिया गया है। इसका कारण अभी पता नहीं चला है।
28 सितंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज शुरू हो रही है। पंड्या की जगह शहबाज अहमद और दीपक की जगह श्रेयस अय्यर टीम का हिस्सा बने हैं। पहला मैच तिरुवनन्तपुरम में खेला जाएगा। हार्दिक ने अभी हाल ही में खत्म हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 3 मैच में 190.90 के स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए थे। वर्ल्ड कप को देखते हुए पंड्या को आराम दिया गया है। टीम मैनेजमेंट का मानना है कि मेगा टूर्नामेंट के लिए हार्दिक जैसे खिलाड़ी पूरी तरह से फ्रेश रहें।
शाहबाज को हुड्डा की जगह
दीपक हुड्डा साउथ अफ्रीका सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। इससे भारतीय टीम की परेशानी बढ़ गई है। बोर्ड ने कहा है कि दीपक हुड्डा को बैक इंजरी हुई है। हुड्डा वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया की टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में ये भारतीय क्रिकेट के लिए टेंशन बढ़ा सकता है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए हुड्डा की जगह शाहबाज को मौका दिया गया है।