एक्टर और सेल्फ-क्लेम्ड फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ KRK शनिवार को एक बड़ी अनाउंसमेंट की है। KRK ने ट्विटर के जरिए अपने फैंस को बताया कि वो सैफ अली खान और ऋतिक रोशन स्टारर विक्रम वेधा के बाद किसी फिल्म का रिव्यू नहीं करेंगे। इतना ही नहीं KRK ने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें स्वीकार न करने के लिए तंज भी कसा है।
विक्रम वेधा का रिव्यू आखिरी होगा
KRK ने ट्वीट करते हुए लिखा, “आई क्विट। विक्रम वेधा आखिरी फिल्म होगी, जिसे मैं रिव्यू करूंगा। मुझ पर विश्वास करने के लिए और मुझे बॉलीवुड के इतिहास में सबसे बड़ा क्रिटिक्स बनाने के लिए शुक्रिया। बॉलीवुड के उन लोगों का भी धन्यवाद, जिन्होंने मुझे एक क्रिटिक के रूप में स्वीकार नहीं किया और मेरे रिव्यूज को रोकने के लिए मेरे खिलाफ इतने सारे केस दर्ज करा दिए।” साथ ही KRK ने अपने ट्वीट के आखिर में एक हार्ट इमोजी भी बनाया है।