टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट से पहले टीम पर्थ में प्रैक्टिस करेगी। टीम इंडिया ने पर्थ को अपना बेस बनाएगी। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपनी सहमति दे दी है। BCCI प्रसिडेंट सौरव गांगुली ने कहा है कि वे वहां वर्ल्ड कप से दो या ढाई हफ्ते पहले पहुंच जाएंगे। वे पार्थ में ट्रेनिंग और प्रैक्टिस करेंगे। इतना ही नहीं, वे वहां कुछ प्रैक्टिस मैच भी खेलेंगे।
टीम के कोच राहुल द्राविड़ ने BCCI से वहां कुछ और प्रैक्टिस मैच अरेंज करने की मांग की थी। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा है कि हम कुछ टीमों से बात कर रहे हैं, जो वार्मअप मैचों से पहले टीम से प्रैक्टिस मैच खेल सकें। बता दें कि टीम इंडिया ने नेट बॉलर और स्टैंड बाय खिलाड़ियों को साथ ले जाने का फैसला किया है।