कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट और इंडिया की स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आलोचकों की क्लास लगा दी। घर बैठकर एथलीट्स को भला-बुरा कहने वाले लोगों को विनेश ने आड़े हाथों लिया। इस लंबी पोस्ट में क्रिटिक्स के लिए विनेश का गुस्सा साफ तौर पर देखा जा सकता है।
विनेश ने पोस्ट में लिखा कि –
‘एथलीट्स इंसान हैं। हम कौन हैं, ये हमारे एथलीट होने का एक बड़ा हिस्सा है। इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि किसी भी टूर्नामेंट की घोषणा होते ही हम रोबोट्स की तरह काम करने लगते हैं। श्योर नहीं हूं कि ये कल्चर हर देश में है या यहां सिर्फ इंडिया में, जहां घर बैठे कई लोग एक्सपर्ट्स बन जाते हैं।
हर व्यक्ति चाहे वो प्रोफेशनल हो या न हो, ने अपने जीवन के सफर में मुश्किलें, संघर्ष और चुनौतियों को झेला होगा। अंतर इतना है कि दुनिया खुद को एक्सपर्ट मान कर उनके काम पर ना कोई कमेंट करती है ना आलोचना। लेकिन ऐसे कई लोग हैं जो खुद को स्पोर्ट्स का एक्सपर्ट मानते हैं और समझते हैं कि वे एक एथलीट की ट्रेनिंग के दौरान आई मुश्किलों और चुनौतियों को समझते हैं।
क्यों हम एथलीट के तौर पर उन लोगों को जवाबदेह हैं जबकि सभी एथलीट्स को मुश्किल समय में प्रोत्साहन और सहयोग के बजाए बदले में सिर्फ ऐसे कमेंट मिलते हैं जिसमें हमें नसीहतें दी जाती हैं कि हमें क्या करना चाहिए, किस तरह से ट्रेनिंग करनी चाहिए।