बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को हाल ही में एक पार्टी में जाते हुए स्पॉट किया गया। इस दौरान वो ऐसे अंदाज में नजर आए, जिसे देखकर सब चौंक गए। दरअसल मेन गेट पर पहुंचते ही सलमान कार से उतरे तो उनके हाथ में एक ग्लास था। पैपराजी को देख वो उस ग्लास को छिपाने की कोशिश करने लगे। फिर जब उन्हें कुछ नहीं समझ आया, तो उन्होंने उस ग्लास को अपनी फ्रंट साइड पॉकेट में डाल लिया। ये इंसिडेंट मुराद खेतानी की बर्थडे पार्टी का है।
पार्टी से निकलते वक्त भी दिखा सलमान के हाथ में वही ग्लास
सलमान को ऐसे देखकर हर कोई सोच रहा है कि उन्होंने पार्टी में ऐसे एंट्री क्यों ली? फिर सलमान को पार्टी से बाहर आते वक्त भी उसी ग्लास के साथ स्पॉट किया गया। खास बात ये थी कि इस बार सलमान ने ग्लास को हाथ में पकड़ा हुआ था। वहीं सलमान के इस अंदाज को देख यूजर्स का कहना है कि उनके ग्लास में ड्रिंक थी।