सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक्ट्रेस नोरा फतेही ने दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को चौथी बार पूछताछ की। उनसे 6 घंटे में करीब 50 सवाल किए गए। इसमें सुकेश से आपने गिफ्ट कब लिए? आप उनसे कहां मिलीं? जैसे कुछ प्रश्न थे। पूरी पूछताछ में नोरा ने सहयोग किया।
वहीं, नोरा ने जवाब देते हुए बताया, ‘मैं सुकेश की पत्नी से नेल आर्ट फंक्शन में मिली थी। यहीं उन्होंने मुझे एक BMW कार गिफ्ट की थी। मैं दोनों की क्रिमिनल हिस्ट्री के बारे में नहीं जानती थी। इसके साथ ही नोरा ने कहा कि मेरा जैकलीन के साथ कोई कनेक्शन नहीं है।’ दिल्ली पुलिस जैकलीन को समन जारी करते हुए 12 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है।
नोरा ने खुद कबूली थी कार गिफ्ट की बात
200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ED की पूछताछ ने आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस को लग्जरी कार समेत कई महंगे तोहफे देने का खुलासा किया था। 14 अक्टूबर 2021 को नोरा और सुकेश को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई थी। इस दौरान नोरा ने खुद 1 करोड़ से ज्यादा कीमत की लग्जरी गाड़ी गिफ्ट में लेने की बात कबूल की थी। इससे पहले इस मामले में नोरा से 3 बार पूछताछ कर चुकी है।