जियो लाएगा वर्चुअल PC और एयर फाइबर

जियो लाएगा वर्चुअल PC और एयर फाइबर

45वीं AGM के दौरान, रिलायंस ने जियो क्लाउड PC लॉन्च किया है। यह वर्चुअल पीसी है जिसे जियो ट्रू 5G का इस्तेमाल करके क्लाउड में होस्ट किया जाता है। इस डिवाइस के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह हर बिजनेस और घरों में किफायती दरों पर लैपटॉप को पावर देता है।

AGM में कंपनी ने अपनी नई सर्विस जियो एयर फाइबर (Jio AirFiber) के बारे में भी बताया। जियो एयर फाइबर काफी हद तक जियो फाई (JioFi) की तरह ही है लेकिन इसमें बेहतर इंटरनेट स्पीड मिलेगी। दूसरी ओर जियो क्लाउड PC आपके मंहगे लैपटॉप और डेस्कटॉप खरीदने के खर्च को कम कर देगा। चलिए डिटेल में बात करते हैं इन दोनों डिवाइस के बारे में…

जियो एयर फाइबर
AGM के दौरान, रिलायंस जियो ने एयर फाइबर नाम का एक वायरलेस सिंगल-डिवाइस सॉल्यूशन पेश किया है, कंपनी का कहना है कि इस डिवाइस के जरिए ढेर तारों को लगाए बिना, घर पर ब्रॉडबैंड स्पीड का लुफ्त उठाया जा सकेगा। यह एक एंड-टू-एंड ब्रॉडबैंड सॉल्यूशन होगा जो हॉटस्पॉट इन्स्टॉल करने जितना आसान होगा।

जियो क्लाउड PC
क्लाउड PC बिना किसी बड़ी हार्डवेयर जरूरत वाले पीसी की तरह हैं। सरल शब्दों में कहे तो यह एक वर्चुअल पीसी है। यह सुविधा तेज 5G नेटवर्क स्पीड यूजर्स को रिमोट सर्वर लोकेशन से सभी कंप्यूटेशंस को स्ट्रीम करने में सक्षम बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *