अफगान डिफेंस मिनिस्टर बोले- हमारे देश में हमलों के लिए US ड्रोन्स पाकिस्तान से उड़ते हैं

अफगान डिफेंस मिनिस्टर बोले- हमारे देश में हमलों के लिए US ड्रोन्स पाकिस्तान से उड़ते हैं

सीमा विवाद के बाद एक और मसले को लेकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान आमने-सामने आ गए हैं। अफगानिस्तान की तालिबान हुकूमत ने आरोप लगाया है कि अल जवाहिरी की मौत के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। अफगानिस्तान का आरोप है कि पिछले महीने अल जवाहिरी को मार डालने वाले अमेरिकी ड्रोन ने पाकिस्तान से उड़ान भरी थी।

31 जुलाई को अमेरिका ने एक ड्रोन हमले में अल-कायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी को काबुल में एक ड्रोन हमले में मार गिराया था। बताया जा रहा है कि जवाहिरी करीब एक साल से काबुल में रह रहा था।

साजिश रचता है पाकिस्तान
अफगानिस्तान की तालिबान हुकूमत में डिफेंस मिनिस्टर मोहम्मद याकूब मुजाहिद ने रविवार को पाकिस्तान पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने अमेरिका पर भी अफगानिस्तान में घुसपैठ का आरोप लगाया। इस बार मामला सीधे तौर पर जवाहिरी की मौत से जुड़ा है।

मुजाहिद ने काबुल में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा- हम यह साफ कर देना चाहते हैं कि अमेरिकी ड्रोन अब भी अफगानिस्तान में उड़ रहे हैं। राजधानी काबुल के आसमान पर तो हम अकसर अमेरिकी सेना के आर्म्ड ड्रोन देखते रहते हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि ये ड्रोन पाकिस्तान से उड़ान भरते हैं और फिर हमारे देश में टारगेट हिट करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *