भारत-पाक मैच में ये हो सकते हैं गेमचेंजर:सूर्या 176 के स्ट्राइक रेट से बनाते हैं रन

भारत-पाक मैच में ये हो सकते हैं गेमचेंजर:सूर्या 176 के स्ट्राइक रेट से बनाते हैं रन

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच दबाव के साथ-साथ हीरो बनने का अवसर भी साथ लाता है। इसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी आने वाले कई सालों तक याद किया जाता है। इस बार भी दोनों टीमों को मिलाकर कई ऐसे सितारे खेल रहे हैं जो अपने दम पर मुकाबले का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं।

हमने भारत और पाकिस्तान की ओर से कुल 6 गेम चेंजर्स की पहचान की है जो रविवार को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं। आप भी पढ़िए कौन हैं वे सितारे और क्यों उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है।

1. सूर्यकुमार यादव
सूर्या उन खिलाड़ियों में शुमार किए जाते हैं, जिनको टीम इंडिया में जगह दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर लंबी मुहिम चली। IPL के 123 मुकाबलों में 136 की स्ट्राइक रेट से 2644 रन बनाने के बाद सूर्या आखिरकार टीम इंडिया में चुन लिए गए। एशिया कप में सूर्या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी का जिम्मा संभालेंगे। उन्होंने भारत के लिए 23 टी-20 मुकाबलों में 175.45 की स्ट्राइक रेट से 672 रन बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *