आज से एशिया कप का महासंग्राम:श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच शाम 7:30 बजे शुरू होगा मैच

आज से एशिया कप का महासंग्राम:श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच शाम 7:30 बजे शुरू होगा मैच

एशिया कप 2022 का आगाज शनिवार यानी आज से होने जा रहा है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही देशों में बीते कुछ समय में राजनीतिक हालात बेहद खराब रहे हैं। ऐसे में क्रिकेट खिलाड़ी देशवासियों को अपने खेल से खुशी के चंद लम्हे देने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ने चाहेंगे।

श्रीलंका की कप्तानी दसुन शनाका, तो वहीं अफगानिस्तान की कप्तानी मोहम्मद नबी के हाथों में होगी। श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच अभी तक एकमात्र टी-20 मुकाबला 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था जहां श्रीलंका ने जीत दर्ज की थी। मगर पिछले कई सालों में अफगानिस्तान की टीम ने खुद को बेहतर करने के लिए काफी मेहनत की है और वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बड़ा उलट फेर करने का माद्दा रखती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *