बॉलीवुड इंडस्ट्री पर इन दिनों कैंसिल कल्चर और बायकॉट ट्रेंड का काफी बुरा असर पड़ रहा है। आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ भी सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड का शिकार हुई हैं। अब हाल ही में एक्टर पंकज त्रिपाठी ने कैंसिल कल्चर और बायकॉट ट्रेंड पर रिएक्ट किया है। पंकज ने कहा कि लोगों को अपनी राय देने का अधिकार है, क्योंकि हम एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं।
लोकतांत्रिक दुनिया में, हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार
पंकज त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू में फिल्मों और समाज की बेहतरी के बीच संबंध के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “लोकतांत्रिक दुनिया में, हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है। लेकिन साथ ही फिल्में एक बड़ा माध्यम हैं, जो सरकार को राजस्व उत्पन्न कराती हैं। इस राजस्व का उपयोग समाज की बेहतरी के लिए किया जाता है। लेकिन, सहमती हो या नहीं, अपनी राय रखना प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है।”
दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर पड़ा बायकॉट का असर
‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ दोनों फिल्मों को रक्षाबंधन के अवसर पर 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। दोनों फिल्मों को रिलीज से पहले और अब भी सोशल मीडिया पर लगातार बायकॉट किया जा रहा है। जिसका असर दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है।