करीना कपूर ने की आलिया भट्ट की तारीफ

करीना कपूर ने की आलिया भट्ट की तारीफ

करीना कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के प्रमोशन में बिजी हैं। प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में करीना ने आलिया भट्ट की तारीफ की है। एक्ट्रेस ने कहा कि आलिया पिछले दशक की सबसे फाइनेस्ट एक्ट्रेसेस में से एक हैं। साथ ही उन्होंने 29 साल में आलिया के मां बनने के डिसिजन की भी तारीफ की है।

करीना ने आलिया को बताया बेहतरीन एक्ट्रेस
पिंकविला ने करीना से पूछा कि आपके पास आलिया के लिए इतनी यंग एज में मां बनने को लेकर कोई एडवाइज है। एक्ट्रेस ने कहा, “आलिया को एडवाइज की जरूरत नहीं है। मुझे लगता है कि वो पिछले दशक की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस रही हैं। इतनी यंग ऐज में मां बनने का फैसला उनका है और यह अच्छी बात भी है।”

यंग ऐज में मां बनने को लेकर आलिया को किया सपोर्ट
करीना ने आगे कहा, “वह काफी बहादुर एक्ट्रेस हैं और एक बहादुर इंसान भी हैं। प्रेग्नेंसी एक महिला की लाइफ में बहुत नॉर्मल सी चीज होती है। वो बच्चे के बाद भी अपने करियर में ऐसे ही अच्छा करती रहेंगी, क्योंकि आलिया एक बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस है। इसलिए, आपको खुद में यकीन रखने की जरूरत होती है और यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है।”

करीना के तीसरी बार प्रेग्नेंसी की अफवाहें भी आई थीं
बता दें, हाल ही में ऐसी अफवाहें आई थीं कि करीना कपूर तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं। करीना ने इन अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि वो इन सारी खबरों से बिल्कुल भी परेशान नहीं हैं, बल्कि अपनी फोटोशॉप्ड फोटो को देखकर हंसी नहीं रोक पा रही हैं। जिसमें एक्ट्रेस 6 महीने प्रेग्नेंट लग रही हैं। करीना ने मीडिया स्टोरी के जरिए कहा था कि यह सब वाइन और पास्ता की वजह से है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *