सोमवार को चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) की तरफ से बयान जारी कर साफ कह दिया गया है कि ताइवान को घेरने के लिए जो ज्वॉइन्ट मिलिट्री ड्रिल शुरू की गई है, वो जारी रहेगी। पीएलए की ये मिलिट्री ड्रिल 7 अगस्त को खत्म होने वाली थी। लेकिन अब ये कब तक चलेगी किसी को नहीं मालूम। पीएलए की तरफ से 6 डेंजर जोन में इस ड्रिल को अंजाम दिया जा रहा है। हालांकि चीनी सेनाओं की तरफ से कभी इस बात का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया था कि वो कब इसे खत्म करेगी। अब पीएलए के इस ऐलान के बाद अमेरिकी अधिकारी कनफ्यूज हैं कि आखिर चीन क्या चाहता है। शनिवार को ताइवान के अधिकारियों की तरफ से कहा गया था कि चीनी एयरक्राफ्ट और वॉरशिप्स ने ताइवान पर हमले की रिहर्सल की है।
चीन का आक्रामक रवैया
वाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन कीर्बी की तरफ से कहा गया है कि चीन इस तरह की भड़काऊ मिलिट्री एक्सरसाइज को रोककर तनाव को खत्म कर सकता है। वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने भी कहा है कि चीन की तरफ से जो कुछ किया जा रहा है उससे साफ हो गया है कि इस विवाद का शांतिपूर्ण हल नहीं निकल सकता बल्कि अब बल का प्रयोग करना होगा। एक हफ्ते पहले अमेरिकी कांग्रेस की स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा को लेकर चीन भड़का हुआ है।