रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का प्रमोशन शुरू कर दिया है। रणबीर ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने कुछ समय के लिए फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी से अपने रिलेशनशिप को छुपाया था। रणबीर, आलिया और अयान बेस्ट फ्रेंड्स हैं और तीनों ने मिलकर ‘ब्रह्मास्त्र’ पर पांच साल तक काम किया है। रणबीर और आलिया ने फिल्म के सेट पर ही एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था।
रिलेशनशिप के बारे अयान को नहीं बताया था
रणबीर ने मीडिया से बात करते हुए बताया, “आलिया, अयान और मैंने ब्रह्मास्त्र को बनाने में बहुत ज्यादा वक्त दिया है, जिसकी वजह से पिछले कुछ सालों में हमारी लाइफ में बहुत से बदलाव हुए हैं। जब भी हम मिलते थे, अयान सिर्फ फिल्म के बारे में बात किया करते थे। एक वक्त ऐसा था जब मैंने और आलिया ने डेट करना शुरू किया था, तो हम अयान को बता भी नहीं सके थे। ऐसा इसलिए क्योंकि हमें डर था कि अयान गुस्सा करेंगे।”
रिलेशनशिप की बात सुन अयान का रिएक्शन
अयान ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा, “जब रणबीर ने मुझे अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया तो मेरा रिएक्शन बेहद मैच्योर था। मुझे यह सुनकर अच्छा लगा था और मैंने एक बेस्ट फ्रेंड की तरह ही व्यवहार किया था।”