नूपुर शर्मा के समर्थक पर जानलेवा हमला.

नूपुर शर्मा के समर्थक पर जानलेवा हमला.

मध्यप्रदेश के आगर मालवा में नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर 26 साल के आयुष पर जानलेवा हमला हुआ। बुधवार को 13 आरोपियों ने उसे घेरकर हत्या की कोशिश की। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सभी आरोपियों पर NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि 8 आरोपी गिरफ्तार कर चुके हैं।

मध्यप्रदेश शांति का टापू है। हम शांति किसी को भंग नहीं करने देंगे। गंभीर अपराध मानते हुए सभी पर धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत कार्रवाई की गई है। सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण अभियान भी आज से शुरू किया जाएगा।

घटना बुधवार दोपहर 12 बजे उज्जैन रोड पर रॉयल ढाबे के पास हुई। फलमालीपुरा (आगर) का रहने वाला आयुष बाइक से जा रहा था, तभी आरोपी अमल, अरबाज, आसिफ, सरफराज, चिकी, अम्मू मेवाती, अमन, सोहेल, मुन्ना मेवाती, सलमान, फिरदौस, समीर और साजिद ने उसका रास्ता रोका। टायर खोलने के औजार और चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *