आज गोधन न्याय योजना का इतने करोड़ का भुगतान करेंगे सीएम भूपेश

आज गोधन न्याय योजना का इतने करोड़ का भुगतान करेंगे सीएम भूपेश

विधानसभा में आज सीएम भूपेश बघेल वर्चुअल कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना का 7 करोड़ 48 लाख रुपए जारी करेंगे। ये राशि पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों को मिलेगा। जानकारी के अनुसार 1 से 15 जुलाई तक प्रदेश के गौठानों में पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से क्रय किए गए गोबर के एवज में 2.69 करोड़ रुपए भुगतान, गौठान समितियों को 2.88 करोड़ और महिला समूहों को 1.91 करोड़ रुपए शामिल हैं।

प्रदेश में अब तक हितग्राहियों को 293 करोड़ 94 लाख रुपए दिया जा चुका है। आज 10.84 करोड़ के भुगतान के बाद यह 301 करोड़ 42 लाख रुपए हो जाएगा। गौरतलब है कि यह योजना देश-दुनिया की इकलौती ऐसी योजना है, जिसमें प्रदेश के गौठानों में 2 रुपए किलो की दर से गोबर की खरीदी की जा रही है। गौठानों में 15 जुलाई तक खरीदे गए गोबर के एवज में गोबर बेचने वाले ग्रामीणों को 150.75 करोड़ रुपए का भुगतान भी किया जा चुका है।

20 जुलाई को गोबर विक्रेताओं को 2.69 करोड़ रुपए का भुगतान होने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 153.44 करोड़ रुपए हो जाएगा। गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को अब तक 143.19 करोड़ रुपए भुगतान किया जा चुका है। गौठान समितियों को 2.88 करोड़ तथा स्व-सहायता समूह को 1.91 करोड़ रुपए के भुगतान के बाद यह बढ़कर 147.99 करोड़ रुपए हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाने की शुरुआत भी रायपुर के हीरापुर-जरवाय गौठान में हो चुकी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप गौठानों को रूरल इण्डस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां आयमूलक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए तेजी से कृषि एवं वनोपज आधारित प्रसंस्करण इकाईयां, गोबर से प्राकृतिक पेंट निर्माण के लिए यूनिटें स्थापित की जा रही हैं। 227 गौठानों में तेल मिल तथा 251 गौठानों में दाल मिल सहित मिनी राइस मिल एवं अन्य प्रकार यूनिटें स्थापित किए जाने का काम तेजी से जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *