रियलिटी टीवी शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है। इस बीच आमिर खान रियलिटी शो में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का प्रमोशन करने पहुंचे हैं। जिसका एक प्रोमो वीडियो कलर्स टीवी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें आमिर नीतू कपूर के साथ स्टेज पर डांस करते हुए दिखाई दिए। वीडियो में आमिर अपनी फिल्म गुलाम के सुपरहिट गाने ‘आती क्या खंडाला’ पर नीतू कपूर के साथ थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ने जबरदस्त डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस से स्टेज पर आग लगा दी है। उनका ये डांस वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।