महंगाई की वजह से छोटी कारों की बिक्री में गिरावट के बावजूद, बड़ी स्पोर्ट्स यूटिलिटी और मल्टी पर्पस व्हीकल्स (MPVs) की डिमांड लगातार बढ़ रही है। MPVs इस साल के पहले 5 महीनों में भारत के पैसेंजर व्हीकल (PV) इंडस्ट्री में सबसे तेजी से बढ़ते सेगमेंट के रूप में उभरा है। जनवरी-मई 2022 के दौरान भारतीय मार्केट में लगभग 138,136 यूनिट्स MPVs की बेची गई थी, जो एक साल पहले की तुलना में 54% ज्यादा है। इसी अवधि में SUV की बिक्री भी 21% बढ़कर 565,384 यूनिट्स हो गई।
MPV में किआ कैरेंस ने लॉन्च होने के कुछ महीनों के भीतर ही मौजूदा कंपनियों की कीमत पर 17% शेयर हासिल किया। SUV में भी, टॉप 5 सबसे ज्यादा-बिकनी वाली कार में से केवल टाटा नेक्सॉन साल के पहले पांच महीनों में सेगमेंट की हिस्सेदारी बढ़ाने में कामयाब रही।