आने वाले दिनों में खाने की तेल की कीमतों में गिरावट आ सकती है। इसका कारण केंद्र सरकार की ओर से तेल कंपनियों को दाम करने के दिए गए निर्देश है। इसके अलावा सोयाबीन की कीमतों में भी गिरावट की संभावना है।
सोयाबीन मौजूदा भाव 6,250 रुपए से 750 रुपए लुढ़ककर 5,500 रुपए प्रति क्विंटल तक आ सकती है। ओरिगो कमोडिटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजीव यादव के मुताबिक प्रमुख सोयाबीन उत्पादक राज्यों में बारिश की वजह से सोयाबीन की कीमतों में गिरावट है।
खाने के तेल की कीमतों में आएगी गिरावट
केंद्र ने बुधवार को खाने के तेल की कंपनियों से इंपोर्टेड पाम, सूरजमुखी और सोयाबीन तेल के अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) को तुरंत 10-12 रुपए प्रति लीटर तक कम करने को कहा है। सरकार ने कंपनियों से कहा कि अंतरराष्ट्रीय कीमतों में हालिया कमी को देखते हुए कीमतों में बदलाव एक हफ्ते के भीतर दिखना शुरू हो जाना चाहिए।
भारत अपनी खाने के तेल की मांग का लगभग 60% आयात करता है। इस कारण अंतरराष्ट्रीय कीमतों में उतार-चढ़ाव का घरेलू बाजार पर सीधा असर पड़ता है। अधिकारियों ने कहा कि सभी प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधि अगले एक सप्ताह में कीमतें कम करने पर सहमत हुए हैं। इससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।