कार्तिक आर्यन हाल ही में भूषण कुमार से भारत में पहली जीटी पॉश मैकलारेन कार गिफ्ट में मिलने को लेकर चर्चाओं में हैं। भूषण कुमार ने ये कार कार्तिक को फिल्म “भूल भूलैया-2” की जबरदस्त सफलता के लिए दी है। फिल्म में कार्तिक की क्यूटनेस ने लोगों का दिल जीत लिया है। कार्तिक पहले भी अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतते आए हैं। उन्होंने प्यार का पंचनामा और प्यार का पंचनामा 2 में भारत में अब तक का सबसे बड़ा मोनोलॉग किया था। दोनों ही फिल्मों के डायलॉग जबरदस्त हिट हुए थे, जिससे कार्तिक आर्यन को एक अलग पहचान मिली। कार्तिक नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं। उनका यहां तक पहुंचने का सफर काफी मुश्किल भरा था।
डॉक्टर्स की फैमिली में इंजीनियर
कार्तिक आर्यन डॉक्टर्स की फैमिली से आते हैं। उनके पिता डॉ. मनीष तिवारी और मां डॉ. माला तिवारी दोनों डॉक्टर हैं। 22 नवंबर 1990 को ग्वालियर में जन्में कार्तिक का नाम फिल्मों में आने से पहले कार्तिक तिवारी था। पैरेंट्स डॉक्टर्स हैं पर कार्तिक ने इंजीनियर की डिग्री ली। इंजीनियरिंग करने के दौरान कार्तिक का जुनून एक्टिंग ही था।