श्रीजीत मुखर्जी की फिल्म ‘शेरदिल: द पीलीभीत सागा’ का ट्रेलर 3 जून को रिलीज हुआ था। अब हाल ही में मेकर्स ने फिल्म के पहले सॉन्ग ‘धूप पानी बहने दे’ की रिलीज की अनाउंसमेंट की है। यह गाना लेट सिंगर केके ने गाया है, केके का आखिरी गाना कल यानी की 6 जून को रिलीज किया जाएगा।
केके का आखिरी सॉन्ग होगा कल रिलीज
फिल्म क्रिटिक्स और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, “‘शेरदिल’ केके का सॉन्ग कल रिलीज होगा। टी सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट अपनी फिल्म का पहला गाना ‘धूप पानी बहने दे’ कल रिलीज करेंगे। सॉन्ग को केके ने गाया है, गुलजार ने लिखा है और शांतनु मोइत्रा ने कंपोज किया है।”
कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई सिंगर की डेथ
कृष्ण कुमार कुन्नथ उर्फ केके का निधन 31 मई को कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ था। केके कोलकाता में गुरुदास कॉलेज के फेस्ट में परफॉर्म करने पहुंचे थे। परफॉर्मेंस के बाद वह होटल पहुंचे, जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें तुरंत पास के CMRI (कोलकाता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट) हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।