लॉक-अप की होस्ट कंगना रनोट ने खुलासा किया कि मीटू मूवमेंट के सपोर्ट में आने के बाद उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में बैन कर दिया गया था। साथ ही कंगना ने यह भी कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में यंग लोगों के साथ सेक्सुअल एक्सप्लोइटेशन होना आम बात हो गई है। दरअसल कंटेस्टेट्स को शो में बचे रहने के लिए अपनी लाइफ से जुड़े कुछ खुलासे करने पड़ते हैं। वहीं पायल रोहतगी और साइशा शिंदे ने अपनी जिंदगी से जुड़े खुलासे किए थे। सायशा की कहानी सुनने के बाद कंगना ने भी इस पर बात की।
फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण है बहुत आम?
कंगना ने कहा, “मुझे लगता है कि यंग लोगों का यौन शोषण बहुत आम है, खासकर फिल्म इंडस्ट्री में। हम इंडस्ट्री का कितना भी बचाव करें, ये बात सच है कि यह हमें बहुत सारे अवसर देता है, लेकिन ये कई सपने भी तोड़ देता है और लोगों को जख्मी भी कर देता है। ये इंडस्ट्री का काला सच है।”
मीटू के बाद कंगना को कर दिया गया था बैन
कंगना ने आगे कहा, “यहां तक कि जब यहां मीटू भी हुआ, तो उसका क्या हुआ? कुछ नहीं, वो लड़कियां जो बाहर आई थीं, अब गायब हैं, सब की सब गयब हैं और जिन्हें मैंने सपोर्ट किया था, उसके बाद मैं फिल्म इंडस्ट्री से बैन हो गई थी और लड़की गायब है।”