महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम मंगलवार को अपना छठा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला हैमिल्टन में खेला जाएगा। पिछले दो मैचों में मिली हार के बाद भारत के लिए ये मुकाबला बहुत अहम होने वाला है। टीम इंडिया को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में ये मैच जीतना होगा।
पाकिस्तान की जीत से भारत को हुआ फायदा
महिला वर्ल्ड कप में आज वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज का रन रेट पहले से और खराब हो गया है। वहीं, टीम इंडिया का रन रेट वेस्टइंडीज से बहुत बेहतर है। ऐसे में अगर बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को जीत मिलती है तो सेमीफाइनल की राह थोड़ी आसान हो जाएगी।
बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड 100%
भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक केवल 4 वनडे मैच खेले गए हैं और सभी में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। आखिरी मैच दोनों के बीच 5 साल पहले 2017 में खेला गया था, जिसे भारत ने 9 विकेट से जीता था। ICC महिला वर्ल्ड कप में दोनों टीमें पहली बार आपस में भिड़ेंगी।