एक्ट्रेस पायल रोहतगी के बॉयफ्रेंड संग्राम सिंह ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया कि वो पायल से जल्दी शादी करने वाले हैं। साथ ही संग्राम ने शादी की डेट की अनाउंसमेंट भी कर दी है। हालांकि पायल इस समय कंगना रनोट के शो ‘लॉक अप’ में बंद हैं, लेकिन जब भी वो शो से बाहर आएंगी तब उन्हें यह खुशखबरी मिलेगी।
संग्राम करेंगे पायल से जल्द शादी
संग्राम ने अपने पोस्ट में लिखा, “पायल एक बहुत ही अच्छी लड़की हैं। हम दोनों एक जैसे हैं। हर कपल की सोच और उनका रहन-सहन एक जैसा होना चाहिए। हमने मार्च में शादी की प्लानिंग की थी, लेकिन काम के कमिटमेंट्स की वजह से टल गई। अब हम जुलाई में मेरे जन्मदिन के करीब शादी करेंगे।”
संग्राम ने शेयर की लॉक-अप से पायल की एक वीडिया
संग्राम ने अपनी शादी का ऐलान करते हुए एक वीडियो रीट्वीट किया है, जिसमें पायल बुरी तरह रोती दिख रही हैं। वीडियो में पायल कहती हैं, “मैं लंबे से इंगेज्ड हूं…मैं संग्राम से शादी करना चाहती हूं। लोग कहते हैं वो जाट है…लोग कहते हैं औरत को ऐसा करना चाहिए औरत को वैसा करना चाहिए। मैं अपने आप को चेंज करती हूं। संग्राम जोरू का गुलाम नहीं है और पायल उसकी पैर की जूती नहीं है। हम एक जैसे हैं।”