पश्चिमी देशों पर रूस का पलटवार, US-EU के सैकड़ों प्लेन जब्त करने की तैयारी

पश्चिमी देशों पर रूस का पलटवार, US-EU के सैकड़ों प्लेन जब्त करने की तैयारी

रूस-यूक्रेन जंग का आज 22वां दिन हो गए हैं। रूसी सेना राजधानी कीव के काफी नजदीक पहुंच गई है। पश्चिमी देशों की तरफ लगाए जा रहे प्रतिबंधों के पलटवार में रूस ने कड़ा एक्शन लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस अमेरिका और यूरोपियन कंपनियों के मालिकाना हक वाले सैकड़ों कमर्शियल प्लेन जब्त करने रहा है।

दूसरी तरफ मारियुपोल के ड्रामा थिएटर के तहखाने में छिपे हुए नागरिक सुरक्षित बच गए हैं। अब इन्हें बाहर निकाला जा रहा है। मारियुपोल के डिप्टी मेयर का कहना है कि कि रूसी हमले की वजह से शहर का 80 से 90% हिस्सा तबाह हो चुका है।

  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पहली बार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को ‘वॉर क्रिमिनल’ कहा। इस बयान को अमेरिकी रुख में बड़ा बदलाव माना जा रहा है।
  • व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अमेरिका की तरफ से यूक्रेन को 600 स्टिंगर एंटीएयरक्राफ्ट मिसाइल और 2,600 जैवलिन एंटीटैंक मिसाइल दी गई हैं।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस और यूक्रेन में जल्द सीजफायर हो सकता है। दोनों देश एक समझौते के करीब पहुंच गए हैं। इसमें यूक्रेन रूस को NATO में शामिल न होने का भरोसा देगा।
  • NATO के सेक्रेट्री जनरल अपने मिलिट्री कमांडर्स को पूर्वी यूरोप में ज्यादा सेना तैनात करने का डिटेल्ड प्लान बनाने के लिए कहा है। इसे रूस पर दबाव बनाने की रणनीति माना जा रहा है।
  • रूस ने बुधवार को ब्रिटिश न्यूज वेबसाइट BBC को अपने यहां ब्लॉक कर दिया। रूसी विदेश मंत्रालय ने इसे पश्चिम की तरफ से शुरू की गई ‘इंफार्मेशन वॉर’ में रूसी जवाब की शुरुआत बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *