देर रात घूमने गया था 7 दोस्तों का ग्रुप;ओंटारियो हाइवे पर हुई ट्रेलर से टक्कर

देर रात घूमने गया था 7 दोस्तों का ग्रुप;ओंटारियो हाइवे पर हुई ट्रेलर से टक्कर

कनाडा के टोरंटो में शनिवार को एक सड़क हादसे में पांच 5 भारतीय छात्रों की मौत हो गई। 2 घायल अभी हॉस्पिटल में हैं। हादसे की खबर कनाडा में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने दी। वैन और ट्रेलर के टकराने से हरप्रीत सिंह, जसपिंदर सिंह, करनपाल सिंह, मोहित चौहान और पवन कुमार की मौत हो गई। इनकी उम्र 21 से 24 साल के बीच बताई गई है। ये सभी ग्रेटर टोरंटो और मोंट्रेयल के हैं।

लोकल रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सभी दोस्त शनिवार सुबह हाइवे 401 पर गाड़ी से बेलेविले जा रहे थे। उनकी वैन स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 3:45 बजे ट्रैक्टर ट्रेलर से टकरा गई।

टोरंटो में भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय करेगा मदद
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और टोरंटो में कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने ट्वीट में घटना के बारे में बताया और घायलों तक पहुंचने की बात कही है। एस जयशंकर ने अजय के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा- कनाडा में 5 भारतीय छात्रों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं। उनके परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना। सभी जरूरी सहायता प्रदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *