यूपी में बड़ी जीत के बाद आज पहली बार योगी आदित्यनाथ दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में नई सरकार के गठन के लिए गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से सीएम योगी मुलाकात करेंगे। सीएम की मुलाकात पीएम नरेंद्र मोदी से भी होगी। इन मुलाकातों में यूपी मंत्रिमंडल के गठन को लेकर मंथन होगा।
दिल्ली के यूपी सदन को फूलों से पूरी तरह सजा दिया गया है। वहां हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में योगी का स्वागत करने के लिए मौजूद हैं। दिल्ली पहुंचने के बाद योगी आदित्यनाथ यहीं ठहरेंगे। इसके बाद उनकी मुलाकातों का दौर शुरू होगा।
यूपी की नई सरकार के मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा, शपथ-ग्रहण कब होगा, इसको लेकर चर्चा होगी। सूत्र बताते हैं कि होली बाद 21 मार्च को शपथ ग्रहण हो सकता है। इतना ही नहीं, नए मंत्रिमंडल के चेहरों की पूरी फेहरिस्त करीब-करीब तैयार है। बस जरूरत है आज होने वाली बैठक के बाद उस पर मुहर लगाने की।
योगी का दिल्ली दौरा, नई सरकार के गठन पर मंथन
योगी आदित्यनाथ के साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के जाने की चर्चा थी, लेकिन वह नहीं गए हैं। संगठन मंत्री सुनील बंसल और यूपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह भी दिल्ली जा रहे हैं। खबर है कि सबसे पहले सीएम योगी बीएल संतोष से मिलेंगे। इसके बाद करीब दोपहर 3 बजे वह उप राष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू से मुलाकात करेंगे।