UP, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर विधानसभा चुनाव के शुरुआती रिजल्ट आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों को बधाई दी है। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर हार स्वीकारी है। इधर, यूपी में काउंटिंग के बीच अखिलेश यादव ने गठबंधन कैंडिडेट्स से अपील कर कहा है कि गिनती होने तक सेंटर पर बने रहें।
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सिद्धू ने हार स्वीकार की
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर लिखा कि जनता की आवाज भगवान की आवाज होती है। इस जनादेश को हम स्वीकार करते हैं। आम आदमी पार्टी को जीत के लिए बधाई। सिद्धू अमृतसर ईस्ट सीट से पीछे चल रहे हैं।
पंजाब में यह इंकलाब है- अरविंद केजरीवाल
पंजाब में शुरुआती बढ़त के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है। केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, ‘इस इंकलाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई।’
मनीष सिसोदिया बोले- ये दिल्ली मॉडल की जीत है
पंजाब में शुरुआती बढ़त के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब के लोगों ने केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस को एक मौका दिया है। आज पूरे देश में ये स्पष्ट हो गया है कि लोग सोचते हैं कि अगर केजरीवाल होंगे तो ईमानदारी से व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा मिल सकती है।