राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू हुआ छत्तीसगढ़ का बजट सत्र

राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू हुआ छत्तीसगढ़ का बजट सत्र

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आगाज आज से हो गया। राज्यपाल अनुसुईया उइके के अभिभाषण से 2022-23 के लिए बजट सत्र की शुरुआत हुई। सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 का तृतीय अनुपूरक अनुमान बजट सदन में प्रस्तुत किया। विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण के बाद तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा के लिए समय बढ़ाने मांग की।

विपक्ष ने की सत्र बढ़ाने की मांग, सदन से किया वॉकआउट
विपक्ष की ओर से लगातार ये बात उठाई जाती रही है कि इस बार बजट सत्र छोटा रखा गया है। ये महज 13 दिन का है। इस वजह से बहुत सारे विषयों पर चर्चा नहीं हो पा रही। विपक्ष का कहना है कोरोना की वजह से पहले से दो साल सदन की कार्यवाही बाधित रही है। हालांकि, इस पर विचार करने का आश्वासन दिया गया। हालांकि, असंतुष्ट विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया।

राज्यपाल के अभिभाषण की बड़ी बातें
राज्यपाल अनुसुईया उइके ने विधानसभा में अभिभाषण के दौरान कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि स्थानीय संसाधनों और जनता के आत्मगौरव के प्रति मेरी सरकार के बेहद संवेदनशील व्यवहार को भरपूर सराहना मिल रही है। समावेशी विकास का छत्तीसगढ़ मॉडल बहुत सफल रहा है। मैं चाहती हूं कि आर्थिक रूप से कमजोर तबकों के साथ ही प्रदेश के समग्र विकास में आई तेजी का सिलसिला लगातार जारी रहे और इसमें आप सबका भरपूर सहयोग मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *