कुणाल खेमू ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए अपने और परिवार के साथ पब्लिक प्लेस में हुए बर्ताव का खुलासा किया है। कुणाल अपने परिवार के साथ रविवार को ब्रेकफास्ट करने जुहू गए थे, लेकिन वहां एक शख्स ने उन्हें तेज रफ्तार गाड़ी ने ओवरटेक किया। इतना ही नहीं आगे उस शख्स ने गाड़ी से उतरकर कुणाल के परिवार को अश्लील इशारे भी किए।
जब कुणाल ने उस शख्स की हरकत रिकॉर्ड करने की कोशिश की तो वो शख्स वहां से भाग निकला। एक्टर ने उस शख्स की गाड़ी और उसके नंबर प्लेट की तस्वीर शेयर करते हुए मुंबई पुलिस से इस मामले में सख्त एक्शन लेने की मांग की है।
धर्म की राह पर बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ने वाली जायरा वसीम को भी छेड़छाड़ का सामना करना पड़ चुका है। विस्तारा एयरलाइन में दिल्ली से मुंबई सफर कर रहीं जायरा वसीम के साथ एक को-पैसेंजर ने काफी बद्तमीजी की थी। जायरा ने लाइव आकर इस इसीडेंट के बारे में शिकायत की थी। वीडियो में जायरा रोती हुई नजर आई थीं।