आलिया भट्ट स्टारर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ 100 करोड़ क्लब में हुई शामिल

आलिया भट्ट स्टारर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ 100 करोड़ क्लब में हुई शामिल

आलिया भट्ट स्टारर गंगूबाई काठियावाड़ी ने रिलीज के पहले हफ्ते में वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ रूपए की कमाई की है। इस बात की जानकारी मेकर्स ने खुद पोस्ट शेयर कर दी है। उन्होंने लिखा, इतना सारा प्यार देने के लिए थेंक्यू सो मच। इस फिल्म ने 10 करोड़ रूपए की ओपनिंग की थी। इसमें आलिया के अलावा विजय राज, अजय देवगन, सीमा पहवा और इंदिरा तिवारी हैं।

विद्या बालन और शेफाली शाह स्टारर ‘जलसा’ का टीजर आउट
विद्या बालन और शेफाली शाह स्टारर ‘जलसा’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म 18 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। इस बात की जानकारी फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। ‘जसला’ को सुरेश त्रिवेणी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में मानव कौल, इकबाल खान, श्रीकांत मोहन यादव और शफीन पटेल नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *