डॉलर की तुलना में रुपए की कीमत लगातार कम हो रही है। बुधवार को यह 40 पैसे कमजोर होकर 20 महीने के निचले स्तर 76.28 पर पहुंच गया। मंगलवार को यह एक डॉलर के सामने 75.95 पर था।
इससे पहले अप्रैल 2020 में रुपया डॉलर की तुलना में इस लेवल पर पहुंचा था। ऐसी उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक रुपया 76.30 तक जा सकता है।
RBI नहीं करेगा हस्तक्षेप
उधर, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) रुपए की गिरती कीमत पर कोई कदम नहीं उठाने की सोच रहा है। क्योंकि इससे भारतीय निर्यातकों को फायदा होगा। फायदा इस तरह से होगा कि उनको डॉलर में पेमेंट मिलेगा और उसके सामने यहां पर ज्यादा रुपया मिलेगा। सरकार लगातार मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को विशेष इंसेंटिव दे रही है और इसलिए निर्यातकों को रुपया के गिरने का फायदा होगा।
रुपया का 76 तक जाना चिंता का विषय नहीं
हालांकि RBI के लिए डॉलर की तुलना में रुपया का 76 या 76.50 तक जाना कोई चिंता की बात नहीं है। क्योंकि यह उसके रेंज में ही है। यही कारण है कि वह इस पर कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा। अगर रुपया में इससे ज्यादा गिरावट आती है तो वह इसे रोकने के लिए कदम उठा सकता है। कोटक सिक्योरिटीज ने पिछले हफ्ते कहा था कि रिजर्व बैंक के कदम पर ट्रेडर्स की भी नजर रहेगी।