भारत में जासूसी के आरोपों में घिरे पेगासस स्पायवेयर को बनाने वाली इजरायली कंपनी NSO ग्रुप लिमिटेड कर्जों में डूबी हुई है और दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गई है। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के मुताबिक, इस खतरे को देखते हुए कंपनी पेगासस स्पायवेयर को बंद करने और उसे बेचने की तैयारी कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक, कंपनी ने कई इन्वेस्टमेंट फंड से बात की है, जिसमें फाइनेंस में मदद करने और कंपनी को पूरी तरह बेचने के बारे में चर्चा की गई है। कंपनी ने मोइलिस एंड कंपनी से एडवाइजर्स को हायर किया है।
साइबर डिफेंस के लिए हो सकता है तकनीक का इस्तेमाल
कंपनी को खरीदने के लिए सबसे आगे दो नाम आ रहे हैं। दोनों अमेरिकी फंड हैं जिन्होंने पेगासस को अपने नियंत्रण में लेकर बंद करने की चर्चा की है। अगर डील फाइनल होती है तो, दोनों कंपनियां करीब 200 मिलियन डॉलर (करीब 1500 करोड़ रुपए) के निवेश से पेगासस की तकनीक का इस्तेमाल करके मजबूत साइबर डिफेंस सिक्योरिटी तैयार करेंगी। इसके साथ ही इजरायली कंपनी की ड्रोन तकनीक को विकसित करने में भी इसकी तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है।