लंदन
कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमीक्रोन फिलहाल ब्रिटेन में अपने पैर पसार रहा है। मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और लोगों को वैक्सीन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अगर जरूरी प्रतिबंध नहीं लगाए गए तो आगामी जनवरी में ब्रिटेन ओमीक्रोन की एक भयानक लहर का सामना करेगा। उनका कहना है कि वेरिएंट से अप्रैल के आखिर तक मौत का आंकड़ा 25,000 से 75,000 तक जा सकता है जो इस बात पर निर्भर करेगा कि वैक्सीन कितनी असरदार साबित होती है।
हालांकि रिसर्च से जुड़े विशेषज्ञों ने कहा है कि स्थिति को लेकर अभी भी अनिश्चितता बरकरार है। रिसर्च से संबंध न रखने वाले एक दूसरे वैज्ञानिक ने कहा कि इस अध्ययन की सबसे बुरी स्थिति की संभावना नहीं है। शोधकर्ताओं ने सरकार को सलाह दी है कि ‘कुछ भी निश्चित नहीं है।’ रिसर्च में यह नहीं बताया गया है कि कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट का भविष्य क्या होगा लेकिन यह कुछ संभावित परिणामों पर रोशनी डालता है। यह रिसर्च लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन (एलएसएचटीएम) में डिजीज मॉडलर्स के एक समूह ने की है।