बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने 9 दिसम्बर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट में एक्टर विक्की कौशल से शादी कर ली है। ये शादी कड़ी सिक्योरिटी के साथ की गई थी, जिससे इसकी तस्वीरें लीक ना हो सकें, लेकिन जब कपल ने खुद शादी की पहली झलक शेयर की तो इसने रिकॉर्ड तोड़ दिया। विक्की-कटरीना की पहली फोटो को चंद घंटों में ही सवा करोड़ लाइक्स मिल गए हैं, जिससे कपल ने निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विक्की कटरीना के अलावा आइए देखते हैं बॉलीवुड सेलेब्स की सबसे ज्यादा लाइक की गई शादी की तस्वीरें कौन सी हैं-
दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने साल 2018 में इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। कपल ने सोशल मीडिया पर जब तसवीरें शेयर की तो ये वायरल हो गईं। इनकी शादी की पहली तस्वीरों को 6 करोड़, 47 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। ये विक-कैट के बाद दूसरी सबसे ज्यादा देखी गईं वेडिंग फोटो थी।