सलमान के पैरंट्स को शादी में बुलाना चाहती थीं कटरीना

सलमान के पैरंट्स को शादी में बुलाना चाहती थीं कटरीना

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की 9 दिसंबर को शादी है, जिसमें शामिल होने के लिए मेहमान वेडिंग वेन्यू पहुंच चुके हैं। लेकिन फैंस के मन में अभी भी सवाल है कि क्या सलमान या उनकी फैमिली इस शाही शादी में शामिल होगी? रिपोर्ट्स के मुताबिक, कटरीना चाहती थीं कि सलमान खान (Salman Khan) अपने पैरंट्स के साथ शादी में शामिल हों, लेकिन ऐसा नहीं हो पाएगा।

वहीं एक इंटरव्यू में सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) ने कहा था कि उन्हें शादी के लिए कोई न्यौता नहीं मिला है। पर लेटेस्ट अपडेट यह है कि कटरीना चाहती थीं कि सलमान के पैरंट्स शादी में शामिल हों और उन्हें आशीर्वाद दें। कटरीना सलमान और उनकी फैमिली के बेहद करीब हैं।

कटरीना की शादी में सलमान के पैरंट्स यानी सलीम खान (Salim Khan) और सलमा (Salma) हेल्थ इशूज के कारण शामिल नहीं हो पाएंगे। वहीं सलमान भी अपने Da-Bangg टूर के चलते इस शादी से दूर रहेंगे। सलमान 10 दिसंबर से रियाध में परफॉर्म करेंगे। 8 दिसंबर को ही वह टीम और बॉडीगार्ड शेरा के साथ रियाध के लिए निकल जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *